चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ मामले में आरोपियों से STF करेगी पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 05:53 PM (IST)

सहारनपुर: चुनाव आयोग की वेबसाइट से कथित छेड़छाड़ के मामले की जांच विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शुरू कर दी है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार सिंह ने बताया बुधवार को सहारनपुर पहुंची एसटीएफ टीम ने इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में लिया और जिला कारागार में बंद सात आरोपियों की हिरासत के लिए अदालत में अर्जी दी।

 उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अदालत से एसटीएफ को हिरासत की अनुमति मिल गई और आज एसटीएफ टीम सातों आरोपियों को पूछताछ के लिए अपने साथ मेरठ ले गई जहां पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। सिंह ने बताया कि गत 13 अगस्त को चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमें फर्जी तरीके से मतदाता पहचान पत्र बनाने का खुलासा हुआ था। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मिली सूचना के आधार पर सहारनपुर पुलिस ने थाना नकुड अन्तर्गत ग्राम मच्छरहेडी निवासी युवक विपुल सैनी को गिरफ्तार किया था। सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम ने जेल पहुंचकर सातों आरोपियों के बयान दर्ज किये और आज बृहस्पतिवार को जिला कारागार से सातों आरोपियों दीपक मेहता, संजीव मेहता, नितिन कुमार, विपुल सेनी, अरमान मलिक, आदित्य खत्री और आशीष जैन को मेरठ ले गई जहां इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static