काम का बोझ ज्यादा फिर भी  प्रताड़ित कर रहे है अफसर, महिला स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 12:13 PM (IST)

प्रयागराज: जिनके कन्धों पर लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा है ऐसे लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल, कोरोना महामारी टीकाकरण में महिला स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई है ऐसे में उसकी छुट्टी को कैंसिल कर दिया जाता है। महिला स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि उन्हें 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। काम का बोझ ज्यादा फिर भी अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते है। साथ ही वेतन रोकने की धमकी भी देते है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आरोप है कि इससे हम लोग मानिसक रुप से परेशान हो चुके है।  संघ की प्रांतीय अध्यक्ष मीरा पासवान ने परिवार कल्याण महानिदेशालय को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने लखनऊ जाकर महानिदेशक को 12 सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और यथाशीघ्र ही निस्तारित करने की मांग की।

मीरा पासवान ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान की  कई बार की सीएमओं से की गई उसके बावजूद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। अब हम सरकार तक पहुंचे हैं। उम्मीद भी है कि सरकार हमारी समस्याओं पर विचार करेगी।

Content Writer

Ramkesh