UP: लाइट गुल, मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज करने को मजबूर डॉक्टर

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:16 AM (IST)

फिरोजाबादः योगी सरकार के चुस्त-दुरुस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों की पोल फिरोजाबाद के एक सरकारी अस्पताल ने खोलकर रख दी है। दरअसल, यहां अस्पताल में बिजली न होने के कारण चिकित्सा स्टाफ को मोबाइल की रोशनी में मरीज को टांके लगाने पड़े।

रामनिवास नगर निवासी रेखा देवी अपने पिता तुफान सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची। उनके माथे पर चोट लगी हुई थी। इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ से टांके लगाने के लिए कहा गया, लेकिन लाइट न होने पर स्टाफ तैयार नहीं हुआ। बाद में मरीज की हालत को देखते हुए स्टाफ ने फोन टॉर्च की रोशनी में घायल के घाव में टांके लगाए, लेकिन रोशनी कम होने के कारण उन्हें परेशानी आ रही थी। स्टाफ ने बताया कि रात में बिजली नहीं आई जिसकी वजह से इन्वर्टर बैठ गया। जैनरेटर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह चालू नहीं हुआ।

भेजा जाएगा नोटिस: सीएमओ
इस संबंध में जब सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व भी एक शिकायत आई थी। तब उन्हें बताया गया था कि जैनरेटर खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि अब नोटिस भेज कर इस मामले का जवाब मांगा जाएगा।

Deepika Rajput