कोरोना की भयावता को लेकर अखिलेश ने व्यक्त की चिंता, कहा- देश की जनता के जीवन से खिलवाड़ हो बंद

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 04:24 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना की भयावता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उन्होने रविवार को जारी बयान में कहा कि सपा की मांग है कि केंद्र सरकार बिना देर किए हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाए अन्यथा यह अक्षम्य होगा। देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए।

यादव ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार का आह्वान करती है कि बजटीय आवंटन 35 हजार करोड़ रुपए को तत्काल सुनिश्चित किया जाए। इस बजट का इस्तेमाल पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाए। यह भी मांग है कि सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Content Writer

Anil Kapoor