ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का वर्चस्व कायम, चेकिंग के लिए रोका तो सब इंस्पेक्टर को मारी गोली
punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 06:18 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का वर्चस्व अभी भी कायम है। इसका जीता जागता सबूत नोएडा जिले में देखने को मिला है, जहां बदमाश कानून के रखवाले को भी अपना निशाना बनाने में थोड़ा भी नही कतरा रहें है। शुक्रवार को बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसके दौरान सब इंस्पेक्टर के पैरो में गोली लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंची और हमलावरों की तलाश कर रही है।
पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे का है, जहां शुक्रवार करीब 3 बजे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रोकने कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, बिलासपुर चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक अंकुर चौधरी के पैर में गोली लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग दारोगा को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बदमाशों की पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कांग्रेस ने हिमाचल में पवन काजल को हटाकर चंद्र कुमार को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत, 191 नये मामले

Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 10 लोगों की मौत