यूपी में फिर बरपा आंधी-तूफान का कहर, 12 लोगों की दर्दनाक मौत व 28 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:52 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम आई तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। प्रदेश  के सीतापुर, फ़ैजाबाद, चित्रकूट, गोंडा, हरदोई, कौशांबी और कन्नौज जिले में आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जानकारी के अनुसार अवध क्षेत्र में 7 लोगों की मौत हो गई। अकेले सीतापुर में 4, गोंडा में 2 और फैजाबाद में 1 की मरने की सूचना है, जबकि कन्नौज व कौशांबी में 2-2 और हरदोई में 1 की जान चली गई।

गोंडा जिले में आई तेज आंधी के दौरान नवाबगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से 2 बालिकाओं की दबने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंदरपुर गांव की 15 वर्षीय किशोरी श्वेता और 14 वर्षीय कोमल बुधवार शाम बाग में आम बीन रही थी। इस दौरान अचानक आई तेज आंधी से पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Anil Kapoor