रामजन्मभूमि कार्यशाला में अजब उलझन, पत्थर तराशने का काम बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 12:02 PM (IST)

फैजाबादः राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित होने के बाद से जहां अयोध्या में हलचल तेज हो गई है। वहीं राम जन्मभूमि निर्माण कार्यशाला में अजब सी असमंजस की स्थिति है। असमंजस इस कदर है कि न्यास कार्यशाला के व्यवस्थापक अन्नू भाई सोनपुरा कहते है कि पहले तो पत्थर तराशने वाले कारीगरों का पैसा विहिप से मिलता था। अब उसका कोई ट्रस्टी नहीं है और जो ट्रस्टी बने हैं उनको जानते नहीं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि अब कारीगर बुलाऊंगा तो उसका पैसा कौन देगा। इसलिए अब परेशान है। लिहाजा जब ट्रस्ट वाले मिलेंगे कारीगरों का पैसा देने को कंहेगे, पेमेंट की जिम्मेदारी लेंगे। तभी कारीगरों को बुलाऊंगा।
PunjabKesari
यही कारण है कि राम मंदिर का फैसला आने और उसके बाद ट्रस्ट की घोषणा होने के बाद जब राम मंदिर निर्माण का समय आया है तो राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में पत्थरों की तराशी का कार्य बंद है, जबकि अभी केवल 50 प्रतिशत ही पत्थर तराशने का कार्य हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static