पेट्रोलियम मंत्री का अजीब बयान, कहा- जाड़े में रसोई गैस की डिमांड अधिक होने से हुई दामों में बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 04:09 PM (IST)

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी नगरी वाराणसी पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रसोई गैस के बढ़ते दामों पर अजीब बयान दिया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जाड़े की वजह से गैस के दाम बढ़े हैं। दाम आगे चलकर कम होने के पूरे आसार हैं। यह अन्तरराष्ट्रीय मामला है, अभी रसोई गैस की डिमांड अधिक है। जैसे-जैसे जाड़े का दिन कम होगा वैसे-वैसे गैस के दाम भी कम होंगे।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम यह मानते हैं कि दाम बढ़ने से कहीं ना कहीं आम आदमी के ऊपर बोझ बढ़ा है। लेकिन सरकार भी इसको लेकर चिंतित है और जल्द ही इस पर नियंत्रण कर लिया जाएगा। वहीं प्रेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर वह कन्नी काटते नजर आए। दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा भाजपा सरकार पर लगातार हो रहे जुबानी हमले को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

 

Content Writer

Umakant yadav