तालिबान का ताकतवर होना देश के लिए शुभ संकेत नहीं: नरेंद्र गिरि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 03:14 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, तालिबानी सोच रखने वाले मुस्लिम समुदाय देश में जनसंख्या बढ़ा रहे है यह देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने कहा, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जितना जल्द लागू कर हो सके उतना ही देश के लिए अच्छा है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा तालिबान का ताकतवर होना भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा, जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार ऐसे कानून बनाए की जिसे सभी राज्य लागू करने के लिए  बाध्य हो। 


उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा, वे तालिबानी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ लोगों को समझाएं। कहा, जहां पर माताओं-बहनों का सम्मान ना हो, जहां पर उन्हें समान रूप से काम करने का अधिकार न हो, अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार ना हो, घर से बाहर निकलने का अधिकार ना हो, जिसके ऊपर क्रूरता की हदें पार कर दी जाती हों ऐसे देश और संगठन को आप समर्थन क्यों करते हैं? यह भारत के प्रति आपकी निष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने केंद्र सरकार के आग्रह करते हुए कहा, तालिबान का ताकतवर होना भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है। 

Content Writer

Ramkesh