दक्षिणपंथी संगठन ने क्रिसमस न मनाने की दी थी धमकी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: दक्षिणपंथी संगठन ने अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों को पत्र जारी करके 25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत दी थी। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी राजेश पांडे ने सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत सोनू गौतम को पाबंद किया है। इतना ही नहीं उन्होंने उसको 15 लाख का जुर्माना भरने का निर्देश भी दिया है।

उल्लेखनीय है कि हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सोनू सविता ने संवाददाताओं से कहा कि क्रिसमस पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने वाला पर्व है। संगठन ने जिले के सभी विद्यालयों खासकर मिशनरी स्कूलों को भेजे गए पत्र में क्रिसमस नहीं मनाने की चेतावनी दी थी।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने कहा था कि जिला प्रशासन किसी को भी स्कूलों में क्रिसमस मनाने से रोकने की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधन को क्रिसमस पर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।