भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : बिजली मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 09:55 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली कर्मियों की भविष्य निधि के गलत तरीके से निवेश के मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक को पूर्ववर्ती सरकार में सेवा विस्तार दिए जाने से संबंधित फाइल गायब होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने यहां कहा कि जिन लोगों ने भी अपराध किया है वह सरकार के रडार पर हैं। बड़ी संख्या में लोग सलाखों के पीछे भेजे गए हैं और कुछ लोग अभी कतार में हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि पावर कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा को पिछली सरकार में सेवा विस्तार दिए जाने के मामले से जुड़ी फाइल उनके कार्यालय से लापता हो गई थी। इस मामले में गत 18 दिसंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मिश्रा को पिछले महीने बिजली कर्मियों के भविष्य निधि के धन को गलत तरीके से निजी कंपनी डीएचएफएल में निवेश किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे और उनके कार्यकाल में उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया गया था। आरोप है कि उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से सेवा विस्तार दिया गया था। हालांकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मार्च 2017 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। 

Ajay kumar