AMU विवाद पर बोले योगी के मंत्री-देश काे ताेड़ने वालाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 05:42 PM (IST)

लखनऊ: देश का प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। यहां हिंदू छात्र-छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार होता है इसको लेकर एक हिंदू छात्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्वीट में छात्रा ने हिंदू लड़कियों को एएमयू के हॉस्टल में जबरदस्ती खुद को ढंककर रखने का दबाव डाले जाने की बात लिखी है। जिसको लेकर अब राजनातिक तेज हो गई है। 

इस मामले को लेकर सत्ता में बैठे योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने जुबानी हमलों से तीखा वार किया है। मंत्री ने कहा कि एमयू के मामले में जो राय देते घूम रहे हैं बेहतर होगा कि वह तालिबान चले जाएं। यह हिंदुस्तान है तालिबान नहीं। उन शक्तियों के लिए तालिबान ही ठीक रहेगा। कुछ शक्तियां ऐसी देश में हैं जो देश को बांटने वाली हैं। मैं उनको सलाह देना चाहता हूं कि वह तालिबान या फिर पाकिस्तान चले जाएं। 

मोहसिन रजा ने कहा कि योगी सरकार में पूरी तरह से कानून का राज है। जो लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static