सावधान! यातायात माह की शुरुआत, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 08:04 PM (IST)

मऊ: नवम्बर माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है इस माह में सड़क पर चलने वाले वाहनों को यातायात नियमों के पालन के संबधित नियमों की जानकारी दी जाती है । आज मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने ग़ाज़ीपुर तिराहा पर यातायात माह का शुभारंभ फीता काट कर किया गया ।

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि 1 नवम्बर को यातायात माह के सुभारम्भ होने के साथ पूरे माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । इस माह में खास तौर पर बच्चों एवं रोड़ पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। सड़क पर चलने के दौरान यातायात नियमों के पालन करने के लाभ के बारे में बताया जाता है। यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। इस लिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें । नहीं तो कार्रवाई का दंश झेलना पड़ेगा । 

Ramkesh