UP में माफियाओं को लेकर सख्त CM योगी का निर्देश, कहा- स्वीकार्य नहीं होगा इन्हें लेकर लापरवाही

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:27 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों व माफियाओं को लेकर सख्त है। लिहाजा इनके लिए कड़ा रूख अख्तियार किए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ने माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सीएम ने कहा है कि माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए जो कुछ भी जरूरी हो, पूरी तत्परता से करें। हर एक कार्रवाई योजनाबद्ध ढंग से की जाए। इसमें किसी तरह की सुस्ती स्वीकार्य नहीं है।

वह सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, डीजीपी एचसी अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद और एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी जोनल एडीजी को साफ तौर पर निर्देशित किया कि वे थाना और सर्किल स्तर की गतिविधियों पर स्वयं नजर रखें। इसकी रिपोर्ट बनाएं और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi