कोरोना को लेकर सख्त CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे प्रवेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:46 PM (IST)

लखनऊः चीन से निकले करोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लापरवाही को लेकर सख्त हैं। इसी क्रम में उन्होंने धर्मस्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि सीएम ने शनिवार को लोक भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। लखनऊ में पुलिस आयुक्त को सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि धर्मस्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए। मास्क न लगाने वालों पर सख्ती की जाए। एक संक्रमित मरीज से 25 मीटर के दायरे और एक से अधिक संक्रमित मरीजों की स्थिति में 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेन्ट जोन बनाया जाए। कंटेनमेंट जोन में पीपीई किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके बाद उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम और शहर के सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi