CM योगी का सख्त निर्देश- त्यौहारों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का करें पालन

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 04:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और कहा कि राजधानी लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनायी जाए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना वायरस के प्रति निरंतर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि साथ ही लखनऊ में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही लार्वा-रोधी छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से करवाई जाए। योगी ने डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखने के निर्देश दिये और कहा कि सेनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। 

Umakant yadav