CM योगी के सख्त निर्देश- संक्रमण फैलाने वाले निजी अस्पतालों को कर दें सील

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 01:28 PM (IST)

लखनऊः यूपी में बढ़ रहे कोरोना वायरस संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन निजी अस्पतालों से इंफेक्शन फैल रहा है उसे सील कर दिया जाए और बिना प्रशिक्षण, पीपीई किट, एन95 मास्क और अन्य सुरक्षा उपायों के बिना कोई भी अस्पतालों को शुरू ना किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल अफसरों की डेडीकेटेड टीम कोरोना इलाज में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित निगरानी किया जाए। इसके अलावा पुल टेस्टिंग को बढ़ावा दें। पुल टेस्टिंग के माध्यम से अधिक सैंपल जांच किया जा सकता है उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल भी मांगो के हिसाब से किया जाए।

उन्होंने कहा कि लखनऊ सहित अन्य 19 जिलों जहां 3-3 नोडल अफसर बनाए गए हैं, वहां सतर्कता की बहुत जरूरत है नोडल ऑफिसर इस सब पर निजी स्तर पर निगरानी करें और व्यवस्था में सुधार लाएं। बता दें कि उक्त बाते सीएम योगी ने ने रविवार को अपने आवास पर बैठक के दौरान निर्देश के तौर पर कहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static