बाल अपराध रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएः कैलाश सत्यार्थी

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 11:04 AM (IST)

लखीमपुर खीरी(शारिक खान): नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी में पहुंचे। जहां कैलाश सत्यार्थी ने गुरु नानक कॉलेज में के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली मदरसों के बच्चों को संबोधित किया।

कैलाश सत्यार्थी ने अपने सम्बोधन में माता-पिता से कहा कि बच्चों के साथ हो रहे अपराध को रोका जाए। वहीं कैलाश सत्यार्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में बाल अपराध रोकने के लिए उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात कर सख्त कानून बनाने की मांग की है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ रेप मामले को लेकर पॉक्सो कानून सही है लेकिन इसका पालन ठीक से नही किया जा रहा है।

आपको बता दें कि नोबेल पुरस्करार विजेता कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा 15 अक्टूबर को दिल्ली में समाप्त होगी। जिसमें कई लोगों के आने की संभवाना है।