मीटिंग के दौरान कर्मचारियों में हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसे

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 03:56 PM (IST)

इलाहाबाद(सैय्यद रज़ा): उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जिले के कोऑपरेटिव बैंक में मीटिंग के दौरान कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। यह मारपीट लगभग काफी देर तक चलती रही जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस मारपीट से वहां काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

जानकारी के अनुसार कोऑपरेटिव बैंक में ऋण मोचन की मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कर्मचारियों में बहस शुरु हो गई औ एडीसीओ ने एक यूनियन मंत्री को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मीटिंग में बैठे कर्मचारी भड़क गए और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक कर मारपीट करने लगे, जिससे वहां खिड़कियों में लगे शीशे भी टूट गए।

मीटिंग में हुई इस मारपीट का आरोप एडीसीओ पर लगा है। आरोप है कि यूनियन मंत्री को मीटिंग के दौरान एडीसीओ ने थप्पड़ मार दिया जो कर्मचारियों को सहन नहीं हुआ और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया। इस मारपीट के दौरान पुलिस को भी बुलाना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।