बागपत में चढ़त के दौरान डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में खूब चले डंडे

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 01:47 PM (IST)

बागपतः बागपत में चढ़त के दौरान डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में खूब डंडे चले और घरातियों पर बराती भारी पड़ गए। बैंड-बाजे वालों ने भाग कर जान बचाई।बारातियों ने 4 घरातियों को इतना पीटा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

दरअसल, मलकपुर के रहने वाले विनोद की शादी बड़ौत थाना इलाके के वाजिदपुर गांव के रहने वाले राकेश की बेटी से तय हुई थी। रविवार मलकपुर से वाजिदपुर गांव बारात आई थी और शाम के वक्त चढ़त चल रही थी। तभी बारातियों के डांस में कुछ घराती भी घुस आए। इसको लेकर पहले हंगामा हुआ और मामला निपट गया।

तभी बारातियों ने साफ कह दिया कि उनकी खुशियों में कोई खलल न डाले। लेकिन गांव के ही कुछ और लोग भी बहस में डांस करने के लिए पहुंच गए। बस फिर क्या था खूब डंडे चले और चार घराती घायल हो गए। हालांकि कुछ वक्त के लिए सबकुछ ठहर गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि गांव के कुछ संभ्रात लोगों ने मामले को संभाल लिया।

Tamanna Bhardwaj