महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 12 प्रकार के विशेष सुरक्षा अभियान अनवरत जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:22 PM (IST)
महाकुंभनगर: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं। इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है।
संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को किया जाएगा ट्रैक
ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए लगातार जांच की जा रही है। जबकि ऑपरेशन पहचान के माध्यम से मेला क्षेत्र में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। इन सभी सुरक्षा उपायों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना और मेला क्षेत्र को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाना है। प्रशासन ने इस पूरे अभियान को अनवरत चलाने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
इन ऑपरेशन के जरिए होगी सुरक्षा
ऑपरेशन स्वीप और आपरेशन पहचान के अलावा ऑपरेशन इंटरसेप्ट (रेण्डम व सरप्राइज चेकिंग), ऑपरेशन सील (जिले की सीमा को सील किया जाना), ऑपरेशन एमवी (प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की चेकिंग), ऑपरेशन चक्रव्यूह (प्रवेश निकास के समस्त मागों पर चेकिंग),ऑपरेशन कवच (मुख्य चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग), ऑपरेशन बॉक्स (पार्किंग स्थलों पर चेकिंग), ऑपरेशन महावीरजी (प्रमुख स्थलों व पाण्टून पुल के दोनों सिरों पर जांच), ऑपरेशन विराट (प्रमुख पण्डालों और शिविर की चेकिंग), ऑपरेशन संगम (स्नान घाटों एवं सकुर्लेटिंग एरिया में चेकिंग) और ऑपरेशन बाजार (बाजारों और प्रदर्शनी के साथ दुकानों की चेकिंग) महाकुंभ के दौरान अनवरत जारी रहेंगे।
एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, यहां महाकुम्भनगर में देश विदेश से आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यहां एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां महाकुम्भनगर में 12 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन अनवरत चलाए जा रहे हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।