चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस: गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजी गई छात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 11:25 AM (IST)

शाहजहांपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को आज एसआईटी ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी छात्रा को चौक कोतवाली ले गई। वहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल पीड़िता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।



पीड़ित छात्रा को एसआईटी ने सुबह करीब 8:30 बजे किया गिरफ्तार किया। एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि छात्रा से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। पुख्ता सूबत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपये मांगने के मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने 5 करोड़ रुपये मांगे थे।



गौरतलब है कि छात्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए कल सीजेएम अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें 26 सितंबर को सुनवाई की तिथि नियत की गई थी।

Deepika Rajput