बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन ने पकड़ा तूल! हॉस्टल शिफ्टिंग के विरोध में भड़के छात्र, गार्डों ने बरसाए डंडे... मचा हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:03 AM (IST)

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल बॉयज हॉस्टल के छात्रों को जबरन अन्य हॉस्टलों में शिफ्ट किए जाने को लेकर बुधवार को छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला उस समय बिगड़ गया जब छात्रों और विश्वविद्यालय सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गई। गार्डों द्वारा लाठीचार्ज किए जाने पर छात्रों ने भी प्रतिक्रिया में मोर्चा खोल दिया, जिससे परिसर में भारी हंगामा मच गया।

बिजली-पानी और मेस सेवा बंद होने पर भड़के छात्र
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल खाली कराने के दबाव में बिजली, पानी और मेस की सेवाएं बंद कर दीं, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यही नहीं, छात्रों का यह भी कहना है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

विरोध के दौरान बिगड़े हालात, गार्डों ने बरसाए डंडे
प्रदर्शन कर रहे छात्रों और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के बीच पहले कड़ी बहस हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि गार्डों ने डंडों का सहारा लिया। इस पर छात्रों ने भी गार्डों का विरोध किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी
घटना के बाद परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

छात्र बोले– जबरदस्ती नहीं सहेंगे
प्रदर्शनकारी छात्रों ने साफ कहा कि वह हॉस्टल की सुविधाओं में कटौती और जबरन स्थानांतरण का विरोध करते रहेंगे। छात्रों का कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static