छात्र का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:31 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र से छात्र का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तड़के करीब पौने 3 बजे भैंसाकुण्ड के पास मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें अजय राय नामक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश मूल रुप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और यहां महानगर इलाके में रहीमनगर न्यू बस्ती में रहता है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि बदमाशों ने हजरतगंज इलाके के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार अनूप अग्रवाल के 17 वर्षीय पुत्र 11वीं के छात्र अरनव का उस समय अपहरण कर लिया जब उसका वाहन चालक उसे परीक्षा दिलाने के लिए सीतापुर लेकर जा रहा था। पुलिस ने अपहरण के 8 घंटे बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर अरनव को मुक्त करा लिया था।

Punjab Kesari