छात्र की पिटाई मामलाः आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 05:15 PM (IST)

इलाहाबादः स्टूडेंट्स को बेहरमी से पीटते हुए प्रिंसिपल सत्येंद्र द्विवेदी का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ गैर जमानती धराओं में मामला दर्ज हो गया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कहीं है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। डीएम ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि शांतिपुरम इलाके स्थित रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर में 7वीं में पढ़ने वाले यश और उसके 4 साथी छात्रों ने करीब एक हफ्ते पहले आरोपी प्रिंसिपल से क्लास रूम में पंखा लगाने की मांग की थी। गुरुवार को यश की क्लास के ही लड़कों के साथ मारपीट हो गई जिसकी शिकायत प्रिंसीपल तक पहुंच गई।

प्रिंसीपल फौरन एक डंडा लेकर क्लास में दाखिल हुआ और बिना सवाल-जवाब किए यश और उसके साथी छात्रों को बेरहमी से पीटने लगा। उसने छात्रों की इस कदर पिटाई की गई कि डंडा तक टूट गया। स्टाफ मेंबर ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसके शरीर पर मार के निशान देखकर उसकी मां ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित रुप में शिकायत दी थी।