इविवि में छात्रसंघ चुनाव के दौरान बमबाजी, पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 06:00 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान जमकर बमबाजी की गई। सीपीएम डिग्री कॉलेज के बाहर छात्रों ने कई बम फोड़े। पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पकड़ा और पीटा। इसमें एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है।

बता दें कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के 5 प्रमुख पदों और संकाय प्रतिनिधियों के लिए कुल 53 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 7-7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली बार नोटा का विकल्प भी दिया गया था। मतदान से लेकर मतगणना तक हर बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाने की व्यवस्था की गई थी।

Anil Kapoor