Allahabad University: फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग कर रहे छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 07:31 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि यहां चल रहे आमरण अनशन के दौरान सूचना मिली कि शांति भंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि छात्रों द्वारा आत्मदाह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस बल हरकत में आया और आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र आदर्श भदौरिया को हिरासत में लिया गया है। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन से अनशन की किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई और माहौल को खराब किया जा रहा था, जिसकी वजह से पुलिस ने छात्रों को यहां से हटा दिया।

मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम की फीस 400 प्रतिशत बढ़ा दी है, जिसे वापस लेने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं।
 

Content Writer

Imran