शिक्षा का मंदिर या मौत का मैदान? गोली चली और एक जिंदगी हो गई खत्म, वाराणसी के स्कूल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:20 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में खुशालनगर स्थित एक निजी स्कूल में कथित तौर पर गोली लगने से घायल हुए 18 वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली। इस घटना में इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा देने वाला छात्र हेमंत सिंह घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

आपसी विवाद में गई छात्र की जान, स्कूल के कमरे से बरामद हुई पिस्तौल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डीसीपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक रवि सिंह, मृतक छात्र हेमंत सिंह और 2 अन्य लोग उस कमरे की ओर जाते नजर आ रहे हैं, जहां गोलीबारी हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि कमरे में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static