स्कूल से निकाले जाने पर गुस्साए छात्र ने प्रधानाचार्य को मारी गोली, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 06:57 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने स्कूल से निकाले जाने पर प्रधानाचार्य को गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। 

मामला जिले के सियोहारा थाना इलाके के शाहपुर गांव का है। यहां के साई इंटर कॉलेज में दीपांशु नाम का छात्र कक्षा 10 में पढ़ता था, लेकिन गुंडागर्दी करने के आरोप में छात्र को स्कूल प्रबंधन ने निकाल दिया था। बुधवार को पहले तो छात्र अपना नाम दोबारा से स्कूल में लिखने के लिए परिजनों के साथ कॉलेज आया। जिस पर प्रबंधन ने जांच की बात कहकर परिजनों को आश्वासन दे दिया। 

परंतु कुछ देर बाद दीपांशु छात्र दोबारा कॉलेज आया और आते ही स्कूल के प्रधानाचार्य को गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। इसके साथ ही आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रधानाचार्य की हालत नाजुक बनी हुई है। 
 

Ruby