फेल हाेने की फर्जी सूचना पर छात्रा ने किया सुसाइड, बाद में पता चला फर्स्ट डिवीजन में हुई पास

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 05:30 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक छात्रा ने फेल हाेने की फर्जी सूचना पर खुद को आग के हवाले कर डाला। वहीं जब परिजनों ने उसका रिजल्ट चेक किया तो पता चला कि वह फर्स्ट डिवीजन में पास हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बबेरू कोतवाली के जलालपुर गांव का है। जहां कक्षा 12 में पढने वाली मिथलेश ने कमरे में अंदर से कुंडी बंदकर आग लगा ली। परिजनों ने जब कमरे से धुंआ निकलता हुआ देखा तो उन्होंने आनन-फानन में दरवाजा तोडकर बाहर निकाला। मृतका के पिता मोहन का कहना है कि 2 घंटे तक सरकारी एम्बुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। घरवाले छात्रा को प्राइवेट वाहन से अस्पताल ला रहे थे तभी छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड दिया।

वहीं घटना के कारणों को लेकर मृतका के चाचा राजन ने बताया कि किसी ने मिथलेस को इंटर में फेल होने की जानकारी दी थी। जिसकी वजह से वह सदमें में चली गई और उसने खुद को आग लगा ली। जबकि बाद में जब पता लगाया गया तो पता चला कि मिथलेस फर्स्ट डिवीजन में पास हुई है। 

Deepika Rajput