छात्रों व नौजवानों को आर्थिक मदद की जरुरत लेकिन CM व उनकी टीम ने धारण किए हैं मौनः अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 10:05 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने छात्रों व नौजवानों की समस्या को लेकर कहा कि गांव-देहात और छोटे शहरों व कस्बों से बड़े शहरों में पढ़ाई और नौकरी की तलाश में आने वाले छात्रों व नौजवानों को आर्थिक मदद की जरुरत है। वैश्विक महामारी के चलते उनके पास ना तो कमरे का किराया है ना ही खाने-पीने और फीस देने का इंतजाम है। ऐसे में मुख्यमंत्री व उनकी टीम इलेवन इन मामलों में मौन धारण किए है।

उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त करने के लिए उन तक लैपटॉप पहुंचाए थे, जबकि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा करके भी मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप से वंचित रखा है। भाजपा ने बिहार-बंगाल में वर्चुअल रैली में ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए, जबकि देश में कोरोना का आतंक है और तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन हालात में भी भाजपा को चुनाव की चिंता है। उन्होंने आगे कहा कि शोर तो बहुत मचाया गया, मगर सच्चाई यह है कि UP सरकार में इनवेस्टमेंट समिट एवं डिफेंस एक्सपो का कागजी इवेंट ना तो निवेशक ला सका, नाही रोजगार। उन्होंने कहा कि सपा ने सरकार से मांग की है कि वह आपदाग्रस्त किसान परिवारों, श्रमिक परिवारों व कोरोना पीडि़त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद दे।

 

Author

Moulshree Tripathi