गुरुजी चाय..गरम चाय: यूपी के इस स्कूल में शिक्षकों को चाय पिला रहे छात्र, शिक्षा प्रणाली पर उठ रहे सवाल, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:46 PM (IST)
बागपत : हाथों में केतली, नमकीन बिस्कुट, कप ....गुरुजी चाय गरम चाय ले लीजिए ...ये नजारा है बागपत के बड़ौत क्षेत्र के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज का, जहां छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर गुरुजी को गरम चाय पिला रहे हैं। इतना ही नहीं शिक्षक छात्रों से दिन में कई बार चाय मंगवाते हैं। यह नजारा इस कालेज में रोजाना दिन में कई बार आपको देखने को मिल जाएगा।
छात्रों के अभिभावकों में रोष
दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में गुरु जी गर्म चाय पीने के लिए छात्रों को बाहर से चाय लाने का आदेश देते हैं। छात्र अपनी पढ़ाई करने के बजाए गुरू जी की सेवा में लग जाते हैं। उनके लिए चाय, बिस्किट आदि का इंतजाम करते हैं। इसकी भनक जब छात्रों के अभिभावकों को लगी तो उनमें रोष फैल गया।
अलग अलग छात्रों से चाय मंगवाते हैं शिक्षक
अभिभावकों की शिकायत पर गुरुवार को जब वहां की पड़ताल की गई तो कॉलेज से तकरीबन 150 मीटर दूर गांधी मार्ग चौराहे से कई छात्र हाथों में केतली, नमकीन, बिस्केट व कप लेकर कॉलेज की ओर आते दिखे। छात्रों से बातचीत के दौरान पता चला कि वह दिगंबर जैन कॉलेज में कक्षा 11 व कक्षा 12 के छात्र है। चपरासी के होते हुए रोजाना अलग-अलग छात्रों से कई बार चाय मंगवाई जाती है। जिससे पढ़ाई पर भी असर जाता है।
मामले की कराई जाएगी जांच - जिला विद्यालय निरीक्षक
इस पूरे मामले पर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वकीलचंद जैन का कहना है कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है। वैसे भी इस समय कॉलेज में खेलकूद चल रहे हैं और तीन चपरासी भी है। यदि ऐसा है तो मामला गंभीर है। जांच कराकर छात्रों से इस तरह के कार्य कराने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं बागपत के जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना का कहना है कि पढ़ाई कराने की बजाए छात्रों से चाय मंगवाने समेत अन्य काम कराना गलत है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
स्कूल में दिखी लचर व्यवस्था
बता दें कि इस कॉलेज में लगभग 1800 बच्चे पढ़ते हैं। जिनकी जिम्मेदारी 42 शिक्षकों के कंधों पर है। इसके अलावा कॉलेज में 3 क्लर्क और 4 चपरासी भी तैनात है। इसके बावजूद कॉलेज में लचर व्यवस्था को देखकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले में कार्रवाई होती है या नहीं।