BJP की संयुक्त महारैली में बवाल, 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर छात्रों  ने जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 06:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारती जनता पार्टी प्रदेश में लगातार रैलियां कर ही है। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह रैली करने रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचे।  सीएम योगी के संबोधन के दौरान हंगामा खड़ा हो गया।  69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।  निषाद पार्टी कार्यकर्ता भी अपनी मांग को लेकर संयुक्त महारैली में शामिल थे। परंतु सरकार ने उनकी मांग को नहीं पूरी कर सकी। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ अमित शाह के पोस्टर  का फाड़ डाला साथ ही वहां रखी कुर्सियों को तोड़ डाला। हालांकि सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने लोगों को समझाते हुए मामले को शांत कराया।


PunjabKesari


बता दें कि निषाद पार्टी की लम्बे समय से मांग है कि उन्हें  अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। डॉक्टर निषाद ने दावा किया कि निषाद पार्टी के आंदोलन के बाद मछुआरों के 17 अति पिछड़ी जातियों को शासनादेश दिसंबर 2016 के अनुसार अनुसूचित जाति के रूप में परिभाषित कर सुविधा देना आदेशित है। साथ ही 31 दिसंबर 2016 के आदेशानुसार मछुआ समुदाय की सभी जातियों (कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी और मछुआ) को ओबीसी की सूची से निकालकर अनुसूचित जाति की सुविधा देने का सभी विभागों को आदेश हुआ था। उसके बाद से संजय निषाद आरक्षण को लेकर लगातार सियासत में बने हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static