छात्रा टाइम से दे सके अपना EXAM, एक ट्वीट पर रेलवे ने बढ़वा दी ट्रेन की स्पीड

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 01:12 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां गाजीपुर की एक छात्रा को परीक्षा देने के लिए वाराणसी जाना था। बीते बुधवार को उसने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवाया था। छात्रा को ट्रेन के तय समय से देरी से चलने से यह डर सताने लगा कि कहीं उसकी परीक्षा छूट ना जाए। इस दौरान छात्रा के भाई ने भारतीय रेलवे के ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, जिसके बाद रेलवे विभाग हरकत में आया और ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर छात्रा को सही समय पर वाराणसी पहुंचाया।

जानकारी मुताबिक गाजीपुर की नाजिया तबस्‍सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्‍लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था। 3 फरवरी को दोपहर में उसकी परीक्षा थी। छात्रा ने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन करवाया था। बता दें कि ट्रेन को सुबह 6:25 बजे मऊ पहुंचना था लेकिन ट्रेन वहां 53 मिनट लेट पहुंची। इसके बाद छात्रा को यह डर सताने लगा कि अगर वो सही समय पर वाराणसी नहीं पहुंची तो वह परीक्षा नहीं दे पाएगी। इसके बाद छात्रा के भाई ने ट्वीट किया। जिसके बाद रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और जल्‍द व्‍यवस्‍था की बात कही। जिसके बाद छात्रा सही समय पर परीक्षा देने वाराणसी पहुंच सकी।

Anil Kapoor