संगम तट पर सैंड आर्ट बनाकर छात्रों ने दी आंबेडकर को श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 11:09 AM (IST)

इलाहाबाद: संगम नगरी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने सैंड आर्ट के माध्यम से अपनी रचनात्मक कृति द्वारा बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने संविधान की किताब और संसद भवन को बखूबी रेत से बनाया है।

बता दें कि विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने संगम तट पर अांबेडकर जयंती के मौके पर संविधान की किताब और संसद भवन को बखूबी रेत से बनाया है। सैंड आर्ट बनाने वाले छात्रों का कहना है कि इस बार बाबा साहेब की तस्वीर इसलिए नहीं बनाई क्योंकि प्रदेश और देश में इसकी राजनीति हो रही है। वह इसे राजनीति का मुद्दा नहीं बनना चाहते हैं।

छात्रों ने बताया कि उन्होंने संविधान की किताब, उसमें दिए गए नियम और संसद भवन की तस्वीर को बनाया है। इस आर्ट द्वारा छात्रों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अांबेडकर के अथाह ज्ञान को प्रदर्शित करती हुई पंक्ति के बीच में चक्र की मौजूदगी भारतीय संविधान की गतिशीलता एवं सर्वोच्चता को प्रदर्शित कर रहा है।

Deepika Rajput