स्कूल में तमंचा लेकर पढ़ने आया छात्र, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 05:53 PM (IST)

मेरठः जिस उम्र में छात्रों के हाथों में स्कूल बैग और किताबें हाेनी चाहिए उस उम्र में ही अगर छात्र जुर्म की दुनिया में कदम रखने लगें तो आप सोच सकते हैं कि देश का भविष्य किस रास्ते पर जा रहा है। मेरठ में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां पर एक 11वीं के छात्र के बैग से पैन की जगह पर तमंचा निकल आया। जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मामला नामचीन सनातन धर्म इंटर कॉलेज का है। हिन्दी मीडियम स्कूलों में यह अपनी साख रखता है। जहां पर गौरव नाम का छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। जिसके बैग से किताबें और पैन की जगह पर 315 बोर का तमंचा निकला। बैग में तंमचे की सूचना मिलते ही छात्रों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में स्कूल के प्रबंधन ने बाहर खड़ी डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया आैर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि यह तमंचा उसके सीनियर छात्र ने उसे बेचने के लिए बीते कल दिया था, लेकिन वह उसे बेच नहीं पाया। जिसके चलते वह उसके बैग में रखा हुआ था।