छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 10:17 AM (IST)

अमेठी: अमेठी में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करवाने के लिए रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को रैली निकाली। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डा. पूनम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में छात्राओं ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है।

बता दें कि रैली महाविद्यालय से शुरू होकर सगरा तिराहा और राजर्षि तिराहा होते हुए सभी मार्गों पर गई। छात्राओं ने शहर के लोगों से मिलकर रक्तदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने लोगों से कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस दान से किसी को नया जीवन मिल सकता है।