AMU दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति को बुलाने पर छात्रसंघ ने शुरु किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 03:04 PM (IST)

अलीगढ़ः 7 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया गया है, लेकिन उससे पहले ही छात्रसंघ ने उनका विरोध करना शुरु कर दिया है। छात्रों का कहना है कि राष्ट्रपति खुद आरएसएस से जुड़े रहे हैं। छात्रसंघ के सचिव ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है वो राष्ट्रपति के ओहदे का सम्मान करते हैं, लेकिन वो आरएसएस की मानसिकता का विरोध करेंगे।

राष्ट्रपति पर संघ से जुड़े होने का आरोप 
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हर वर्ष की तरह इस साल भी दीक्षांत समारोह होने जा रहा है, लेकिन इस बार देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि बनकर आ रहे हैं, जो कि संघ से जुड़े हुए हैं। इसी वजह से एएमयू के छात्र  विरोध पर उतर आए हैं। छात्रों का कहना है राष्ट्रपति पद का वह सम्मान करते हैं, लेकिन उनके द्वारा दिया गया यह बयान कि सभी अल्पसंख्यक बाहर के लोग हैं, उन्हें चुभता है। 

राष्ट्रपति ने कहा था, मुसलमान-ईसाई एलियन
सचिव मो. फहद ने कहा कि वर्ष 2010 में राष्ट्रपति ने कहा था कि मुसलमान और ईसाई देश के लिए एलियन हैं, जिससे हमें आज तक कष्ट है। हम राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे लेकिन संघी मानसिकता के साथ किसी और व्यक्ति को आने नहीं दिया जाएगा। फहद ने कहा कि जो लोग प्रोटोकॉल के मुताबिक आ रहे हैं, उन्हें आने दिया जाएगा।