लापता युवती का खेत से कंकाल मिलने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 05:44 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र से 8 दिन से लापता एक युवती का कंकाल आज गांव के निकट बाजरे के खेत से बरामद किया गया है।  पुलिस अधीक्षक (सिटी) डॉ रामयश सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चक गांव निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उसकी बहन 23 वर्षीय रीता 19 सितम्बर को पूर्वाहन 11 बजे घर से सिलाई सीखने के लिए गांव में ही भारत सिंह के घर गई थी। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो, परिजनों को चिंता हुई तो वे रीता को आस-पास रिश्तेदारी में तलाशते रहे,लेकिन वह नहीं मिली।

इस मामले में 22 सितम्बर को जसवंतनगर थाने में गुमशुदी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे गांव के लोग घास लेने के खेत में गये थे। उसी दौरान बाजरे के खेत के नजदीक बदबू आई तो उन्होंने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणो को दी। उसके बाद लापता युवती का भाई राजीव अन्य लोगों के साथ वहां गया और कंकाल पड़ा मिला। वहां मिले कपडे तथा उसकी चप्पल से उसकी शिनाख्त लापता युवती के रुप में हुई। परिजनों को आरोप है कि उसकी हत्या कर शव खेत में फेंका गया है । सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में जो लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाएगी। 

Tamanna Bhardwaj