सोनभद्र में तैनात सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, साक्ष्य के आधार पर शुरू जांच

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:07 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तैनात एक सब इंस्पेक्टर(एसआई) ने मंगलवार को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एसआई के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली के बैरक में मंगलवार की सुबह साढे चार बजे एसआई सुजीत मिश्रा ने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल एसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाहाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम धरणीधर निवासी सुजीत  2015 में उपनिरीक्षक बने थे। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग दुद्धी कोतवाली में हुई। इसके बाद 30 मार्च, 2018 को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में उनको उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी।

Deepika Rajput