रिश्वतखोरी के आरोप में दारोगा निलंबित; ऑनलाइन बैंक खातों में लिए थे रुपये

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:38 AM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रताप गढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सांगीपुर में तैनात उपनिरीक्षक सचिन पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, उन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे थे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है। 

मामले में जांच जारी 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रकरण की गहनता से प्रारम्भिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (आईपीएस) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

पुलिस की छवि खराब करने वाले पर होगी कठोर कार्रवाई 
डॉ. कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और पुलिस की छवि को खराब करने वाले अधिकारी दारोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static