DRI की वाराणसी टीम की सफलता, 15 करोड़ के अवैध ड्रग्स एंफेटामाइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 02:52 PM (IST)

वाराणसीः राजस्व खुफिया निदेशालय(DRI) की वाराणसी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। DRI की टीम ने अवैध ड्रग्स एंफेटामाइन की 15 करोड़ मूल्य की 50 किलो की खेप को बरामद किया। साथ ही इसे सप्लाई करने वाले 3 तस्करों को हिरासत में लिया है।

DRI टीम के मुताबिक, उक्त ड्रग्स की खेप को डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने उस वक्त पकड़ा जब यह तीनों तस्कर सियालदह दिल्ली राजधानी से इसकी सप्लाई करने ले जा रहे थे। उसी वक्त डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने इन तीनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हिरासत में ले लिया और तीनों को लेकर वाराणसी ले आई। जब इनकी तलाशी ली गई तो तीनों के सूटकेस में रखा हुआ लगभग 50 किलो अवैध ड्रग्स बरामद हुआ।

टीम ने बताया कि रेव पार्टियों और युवाओं में एंफेटामाइन ड्रग्स है। काफी लोकप्रिय है और यह सीधे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। पकड़ा गया करोड़ों रुपए का ड्रग्स दिल्ली के रास्ते मलेशिया सप्लाई होना था। 

Tamanna Bhardwaj