बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन एक बड़ी चुनौती : दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 10:37 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन कराना एक बड़ी चुनौती है। शर्मा ने शनिवार को यहां गोमतीनगर स्थित SKD एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन कराना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए आपको संपूर्ण तैयारी करनी होगी, जो भी तैयारियां अधूरी रह गई हैं उसे समय रहते पूरी कर लें। यह आपकी प्रतिष्ठा का विषय है।

UP  बोर्ड को उस स्तर पर ले जाएं कि अन्य बोर्ड तुलना करें
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में एक नई कार्य परंपरा का इजाद करें। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , प्रयागराज उत्तर प्रदेश को इस स्तर पर ले जाएं कि अन्य बोर्ड के लोग आपकी अच्छाइयों को फॉलो करें और आप से तुलना करें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा दोनों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा व्यवस्था के बेहतरी में अपना योगदान देना चाहिए। शर्मा ने कहा कि अपनी बेसिक कठिनाइयों के संबंध में एक सुझाव पत्र दीजिए। जरूरी है कि हमें अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से काम की अपेक्षा करने के साथ-साथ उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को भी पूरा किए जाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आशा है कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में विभाग की कार्यशैली को और अधिक सुधारने, शिक्षा व्यवस्था के स्तर को और ऊंचा करने के संबंध में अच्छे विचार निकलकर सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि हर कार्य का एक उद्देश्य होता है। व्यक्ति की प्रतिभा, उसके द्वारा किए जा रहे कार्य व्यक्ति की पहचान बनाते हैं। संगठन बहुत ही जरूरी होता है। इसका मूल मंत्र यही है कि मिलकर समन्वित रूप में एक योजना बनाकर निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति की जाए। इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर कार्यालय)भगवती सिंह, संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव एवं महामंत्री अमरकांत सिंह, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के मंडलीय एवं जिला अधिकारी, एसकेडी संस्था के फाउंडर मैनेजर तथा यूपी एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।   

Ajay kumar