अचानक गिरा फैक्ट्री का लेंटर, मलबे में दबे 9 लोगों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 06:24 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फैक्ट्री का लेंटर गिर गया। इस हादसे में 9 लोग मलबे से नीचे दब गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक करीब 9 लोगों को निकाल लिया गया है। सभी की हालत बेहद गंभीर है।

घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जामिया चौक की है। जहां एक फैक्ट्री के लेंटर की हाइट बढ़ाने के लिए जैक से उसे उठाया जा रहा था। अचानक लेंटर गिर गया। हादसा होने से अचानक चीख-पुकार मच गई। इलाके के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस को भी बुला लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा 9 लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद जांच की जाएगी कि आखिर हादसा किस वजह से हुआ क्या मानकों के अनुसार इस बिल्डिंग को उठाने की परमिशन ली गई थी या फिर गलत तरीके से इसे उठाया जा रहा था।

Tamanna Bhardwaj