लखनऊ में अचानक धंसी सड़कः बीच रोड 25 फीट का हुआ गड्ढा, पुलिस ने किया रास्ता बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 06:12 PM (IST)

लखनऊः यूपी के योगी सराकार प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ के विकास नगर में बनी सड़क जमीन में धंस गई, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जिसमें दो लोग गिर गए। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ और ना किसी को कोई चोट आई, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
 

बता दें की घटना लखनऊ के विकास नगर की है। जहां के विकास नगर में भगवान शंकर की मूर्ति के पास बनी सड़क 30 फीट चौड़ी सड़क अचानक  धंस गई। जिससे सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो लोग इसमें गिर गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें गड्ढे से बाहर निकाल लिया। वहीं, इसमें किसी को कोई चोट तो नहीं आई है, लेकिन इलाका वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। साथ ही शंकर जी की मूर्ति की ओर से पावर हाउस की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है। दरअसल सरकार प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान चला रही है, जिसमें अब महज दो दिन बचे है। ऐसे में अभियान खत्म होने से पहले बनाई गई सड़कें फिर से खराब होने लगी है। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि नगर निगम से लेकर लोक निर्माण विभाग तक में जमकर भ्रष्टाचार है, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static