राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए सुधांशु त्रिवेदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:04 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए। विधानसभा के विशेष सचिव बीबी दुबे ने बताया कि आज नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख थी और त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
PunjabKesari
सुधांशु त्रिवेदी ने 4 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था। दुबे ने बताया कि त्रिवेदी प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे। योगी सरकार में वरिष्ठ मंत्री ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा और उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष जेपी एस राठौर त्रिवेदी के साथ मौजूद रहे।

सुधांशु पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए निर्वाचित हुए। जेटली इस सीट से 2018 में निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल 2024 तक था। जेटली का इसी साल अगस्त में निधन हो गया। सुधांशु बीजेपी से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। वह संसद में अपनी पहली पारी खेलने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static