सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 06:33 PM (IST)

लखनऊः भाजपा प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। विधानसभा के विशेष सचिव बी बी दुबे ने बताया कि त्रिवेदी ने अपने नामांकन पत्र के तीन सेट दाखिल किये।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री और भाजपा के कई नेता मौजूद थे। दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है। यह सीट पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन के बाद रिक्त हुई थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता त्रिवेदी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।













 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static