सुदीक्षा भाटी केस: ''जाट''  लिखी बुलेट तलाश रही UP पुलिस, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:26 PM (IST)

बुलंदशहरः देश की होनहार छात्रा व अपनी योग्यता से अमेरिका में पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा भाटी का मनचलों की स्टंट की वजह से जान गंवा देना देश भर को नागवार गुजर रहा है। लिहाजा पुलिस भी इस प्रकरण में तेजी से कार्रवाई कर रही है। बुलंदशहर पुलिस अब 'जाट' लिखी काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है। अभी तक लगभग 40 बुलेट मालिकों से पूछताछ की जा चुकी है।

बता दें कि सुदीक्षा की मौत पर हुए हंगामे के बाद पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बुलेट सवारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच में काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवकों के होने का पता चला है। यह भी पता चला है कि बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर 'जाट' लिखा हुआ था।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ''काले रंग की बुलेट और उस पर सवार लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। किसी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। लोगों को खुद सामने आकर जांच में सहयोग करना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static