गन्ना किसान बोला- अब जय किसान नहीं रहा है, केवल जय जवान बचा

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 12:18 PM (IST)

सहारनपुर: यहां गन्ना किसानों की तरफ से आयोजित सभा में 80 वर्षीय गन्ना किसान जयवीर ने कहा कि देशवासियों के लिए अनाज पैदा करके हमारा सम्मान होता था और हम इसे अपनी जिम्मेदारी मानते थे। हमने ऐसा वक्त भी देखा है जब चौधरी देवी लाल (पूर्व उप प्रधानमंत्री) ने हमारे लिए 5 सितारा अशोक होटल के द्वार खोले थे लेकिन अब बस जय जवान का नारा बचा है, जय किसान नहीं रहा।

प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के मशहूर नारे ‘जय जवान, जय किसान’ को याद करते हुए जयवीर ने कहा कि हाल के वर्षों में हमारी हालत भिखारियों जैसी हो गई है।

Anil Kapoor