प्रयागराज में पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन, गाजीपुर से जा रही थी दिल्ली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 11:08 AM (IST)

Prayagraj News: UP के गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



'इंजन के 4 पहिए और पीछे के जनरेटर कार के 4 पहिए पटरी से उतरे'
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली  22433 सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात साढ़े आठ बजे प्रयागराज जंक्शन पर आई। पौने नौ बजे यहां से प्रस्थान करने के कुछ ही देर बाद इसके इंजन के चार पहिए और पीछे के जनरेटर कार के चार पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें.....
- सउदी अरब से वीडियो कॉल पर पति ने बोला तलाक.. तलाक.. तलाक, जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के पूर्व जदयू सांसद धनंजय सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
जनता के प्रति सबसे बड़ी जवाबदेही विधायक की: सतीश महाना बोले- लोकतंत्र में सबकी सीमाएं निर्धारित


मालवीय के अनुसार, रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रेन का पीछे का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक कर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया। 

Content Editor

Harman Kaur